[ad_1]
रीवा में कल (23 अक्टूबर) को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव को देखते हुए रूट डाइवर्ट किया गया है। जहां शहर में आने-जाने वाले लोग डाइवर्ट रूट की जानकारी के जरिए आराम से आवागमन कर सकते हैं। शहर में आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में उद्योगपतियो
.
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की वजह से शहर के कई रूट डाइवर्ट रहेंगे।
- नया बस स्टैण्ड से शहर आने वाली बस और बड़े वाहन सिरमौर चौक फ्लाई ओवर से इटौरा की तरफ डाइवर्ट रहेंगी।
- सतना की ओर से आने वाली सवारी बस बाइपास से इटौरा होकर नए बस स्टैण्ड जा सकेंगी।
- पुराने बस स्टैण्ड से डभौरा सिरमौर की ओर जाने वाली सवारी बस गुप्ता पेट्रोल पंप, लाड़ली लक्ष्मी रोड से स्टेडियम तिराहा वापस उसी रूट पर डाइवर्ट रहेंगी।
- आमजन जिन्हें नए बस स्टैण्ड और इटौरा बोदाबाग तरफ से शहर तरफ जाना है वो फ्लाइ ओवर के ऊपर से कॉलेज चौक की ओर जा सकेंगे। जबकि सिरमौर चौक के नीचे से वाहन और कार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वापसी में इस रूट का उपयोग जरूर कर सकेंगे।
- VIP आगमन के दौरान चोरहटा हवाई पट्टी से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इसी तरह VIP के किला भ्रमण के दौरान जय स्तम्भ, बड़ी पुल, मछरिया गेट और किले से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- VVIP पार्किंग सिरमौर चौक के पास दोनों ओर निर्धारित जगह पर कर सकेंगे।
- डेलीगेट्स के लिए कॉलेज चौक में ड्राप एंड गो की व्यवस्था रहेगी। कॉलेज चौक से शटल वाहन कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे और उनके वाहन टी.आर.एस. कॉलेज/एन.सी.सी ग्राउंड वा माडल साइंस कॉलेज में पार्क हो सकेंगे।
- शासकीय कर्मचारियों की पार्किंग अटल पार्क के पीछे सड़क रहेगी।
- सिरमौर चौराहे से कॉलेज चौक नो व्हीकल जोन रहेगा।
ऑटो के लिए डाइवर्सन प्लान
- शहर में प्रवेश करने वाली ऑटो गुढ चौराहे पर ही रहेंगी।
- अस्पताल चौराहे पर 6 ऑटो ही खड़ी रहेंगी जो अस्पताल आने वाले आमजन को गंतव्य तक पहुंचाएंगी।
- सार्किन होटल के पास बनकुइया में ऑटो रुकेंगी।
- इटौरा की तरफ से आने वाली ऑटो शहर में प्रवेश नही कर सकेगी, स्टेडियम पर ही रुकेंगी।
- रतहरा से आने वाली ऑटो रतहरा पाइंट पर रुकेगी, शहर में प्रवेश नहीं करेंगी।
[ad_2]
Source link