[ad_1]
अजमेर के मेयो लिंक रोड स्थित एक मकान में वृद्धा को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर घर से करीब 35 हजार रुपए लूट कर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
.
सीआई श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गुर्जर धरती, अलवर गेट निवासी लक्ष्मण उर्फ सोनू (32) पुत्र जगदीश और चांद हलवाई के पास, आनन्दपुरी, धोलाभाटा निवासी विक्की उर्फ हथियार (25) पुत्र ललित कुमार व भुवनेश उर्फ कालू (30) पुत्र सोहनलाल हैं। जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
पीड़ित बुजुर्ग महिला
नशे के लिए करते हैं वारदात
आरोपियों ने बताया कि वह तीनों नशा करने के आदी हैं। नशा करने के लिए वह छोटी-छोटी चोरी की वारदाते करते हैं। उससे मिलने वाले रुपए से वह नशा कर लेते हैं। उन्होंने इससे पूर्व में भी छोटी- छोटी वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विक्की उर्फ हथियार के खिलाफ एक व भुवनेश पर दो मुकदमे दर्ज हैं। वह बदमाश प्रवृति के हैं।
यह था मामला
11 अक्टूबर 2024 को सूचना मिली थी कि मेयो लिंक रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी निवासी मीरा कश्यप (84) पत्नी स्व. पी.डी. कश्यप के मकान में चोरी की वारदात हुई। जिस पर थाने की टीम को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने बताया कि वह रसोई में कार्य कर रही थी। खिड़की से देखा कि एक युवक गली में घूम रहा है। उन्होंने आवाज देकर उससे पूछा कि कौन राजेन्द्र है। उसने कहा हां मैं हूं। जिस पर उन्होंने दरवाजा खोला तो वह युवक तुरंत ही घर में घुस आया।
उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसने उन्हें पकड़ लिया और चाकू दिखाकर चुपचाप बैठे रहने को कहा और वहां रखे हुए उनके कुर्ते से मुंह व सलवार से हाथ को बांध दिया। उस दौरान उनके घर में उनकी बुजुर्ग बहन निर्मला भी थी। लेकिन वो विकलांग व बीमार होने के कारण चल व बोल नहीं पाती है। बदमाश ने अलमारी को खोला और उसमें से करीब 35 हजार रुपए की नगदी को निकाल कर ले गया। उनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
यह खबर भी पढ़े…
[ad_2]
Source link