मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी विशेष संवाददाता
महिलाओं पर बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर महिला कांग्रेस हुई आक्रामक। प्रदर्शनकर बनाई आंदोलन की रणनीति । *विशेष संवाददाता द्वारा * सोनभद्र। नमहिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कॉंग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व मे जनपद मे महिलाओं पर बढ़ते अपराधों, जिला अस्पताल मे उपचार के नाम पर हो रहे भ्रस्टाचार,एमसीयच परिसर से गर्भवती को दलालो के माध्यम से प्राइवेट हास्पिटलो मे भेजने और जनपद मुख्यालय मे फ्लाईओवर के नीचे खस्ताहाल सडकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को चुर्क मे महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर आगे आंदोलन की रणनीति तय की गई!
इस दौरान महिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बीजेपी सरकार मे महिलाएं सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, जिला अस्पताल मे इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा, उन्हें इलाज के लिए मोटी रकम चुकाना पड़ता है, वही जिला अस्पताल और एमसीयच दलालो का अड्डा बन गया है, दलाल मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटलो मे भेजकर मोटी रकम वसुला जा रहा हैं, मच्छर रोधक दवाओ का छिड़काव न होने से डेंगू जिले मे संक्रामक बिमारी पैर पसार चुका है, लेकिन अधिकारी मौन है!
उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की कथनी और करनी मे फर्क़ है, गड्ढा मुक्त का नारा देने वाली बीजेपी सरकार मे सोनभद्र मे सडकों का बुरा हाल है, फ्लाईओवर के नीचे सडकों पर चलना मुश्किल हों गया है ,हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे है ,आमजन रोज गिरकर चोटिल हो रहे है ,जिले के जनप्रतिनिधियों भी इस मुद्दे पर मौन है,अगर जनसमस्याओं पर जिला प्रशासन सकारात्मक पहल नही करता तो महिला कांग्रेस ब्यापक आंदोलन करेगी।
उक्त मौके पर रेखा, कुसुम, शकुंतला देवी, राजकुमारी, प्रेमा,गीता, अर्चना पासवान, राधिका, मुन्नी देवी सहित क़ई महिलाएं शामिल रही।