[ad_1]
कृषि उपज मंडी में बुधवार को 30 हजार कट्टे सोयाबीन और 30 हजार कट्टे मक्का की आवक हुई।
जिले में फसलों की कटाई का दौर शुरू होने के साथ ही कृषि उपज मंडी में जिंसों की आवक लगातार बढ़ रही है। बुधवार को मंडी में 80 हजार कट्टे जिंसों की आवक हुई। इसमें भी सबसे ज्यादा 30-30 हजार कट्टे मक्का और सोयाबीन की आवक हुई। आवक बढ़ने से जिंसों की नीलामी दो
.
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि मंडी में बुधवार को मक्का के 30 हजार कट्टों की आवक हुई है। इस साल मक्का के भावों में पिछले साल के मुकाबले तेजी है। इससे किसानों को भी फायदा मिल रहा है। साथ ही करीब 30 हजार कट्टे सोयाबीन की आवक हुई। मंडी में बुधवार को करीब 8 से 9 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इससे आगामी दिनों में दीपावली सीजन शुरू होने से बाजारों में भी खरीदारी का दौर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शहर का बाजार कृषि पर निर्भर है। इस साल अच्छा उत्पादन होने से बाजारों में भी रौनक रहने की उम्मीद है।
मक्का के भाव 1600 से 2426 रुपए प्रति क्विंटल मंडी सचिव मनोज मीणा ने बताया कि बुधवार को मंडी में करीब 14 हजार क्विंटल मक्का की आवक हुई। मक्का के भाव 1600 से 2461 रुपए प्रति क्विंटल रहे। साथ ही मक्का का औसत भाव 2070 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं, 15 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई। सोयाबीन के भाव 3900 से 4535 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। साथ ही औसत भाव 4300 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
[ad_2]
Source link