[ad_1]
गोइलकेरा में देवेंद्र माझी के शहादत दिवस
सारंडा-कोल्हान में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा रहे देवेंद्र मांझी के शहादत दिवस में पहुंचे सूबे के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा भाजपा अगर फिर सत्ता में आयी तो स्कूलों को बंद करने के साथ बिजली बिल महंगा कर देगी। उन्होंने लो
.
मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांगों को दोहराते हुए केंद्र सरकार से बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटने की मांग की। देवेंद्र माझी को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को आगे बढ़ाये। वहीं जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा देवेंद्र मांझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारी अस्तित्व बची हुई हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा 18 साल के शासन में भाजपा ने आदिवासी अधिकारों को कमजोर करने का काम किया। कहा कि रघुवर दास का शासन नहीं कुशासन था।
इससे पूर्व दोनों मंत्रियों ने गोइलकेरा बाजार स्थित शक्ति स्थल पर देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बामिया माझी, गुरुचरण हांसदा, मानीहंस मुंडा, मरियम चेरेवा, कालिया जामुदा आदि लोगों ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, प्रदीप अग्रवाल,अकबर खान, सोमवारी बहन्दा, विजय सिंह सामाड, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
देवेंद्र मांझी के बलिदान से मिला वन पट्टा का अधिकार
दिवंगत पति देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा देवेंद्र मांझी ने कोल्हान- सारंडा में जो संघर्ष और आंदोलन चलाया था उसी का परिणाम है कि वन अधिकार कानून पारित किया गया। सांसद ने कहा माझी साहब के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार वह संघर्ष-रत हैं। कानून बनाने के बाद सबसे पहले वर्ष 2008 में गोइलकेरा के सुदूर टाटीबेड़ा गांव में वनाधिकार का पट्टा का वितरण किया था।
–
[ad_2]
Source link