[ad_1]
दुर्गा पूजा में शहर के युवाओं पर टैटू के प्रति जुनून सवार है। मां की भक्ति के साथ खुद को आकर्षक दिखाने के लिए युवा टैटू पर फोकस कर रहे हैं। बॉडी के खुले हिस्से को टैटू के डिजाइन से कवर करा रहे हैं। मां दुर्गा के प्रतीक चिह्न जैसे त्रिशूल या शेर या
.
टैटू आर्टिस्ट निखिल दास बताते हैं कि ज्यादातर लड़कियां माता का टैटू बनवाती हैं क्योंकि माता शक्ति का रूप हैं। जहां लड़के मां लिखा टैटू और त्रिशूल के साथ माता की रौद्र आंखों का टैटू बनवाना पसंद करते हैं, वहीं लड़कियां त्रिशूल लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए माता का टैटू पसंद करती हैं। इस तरह के टैटू में कमल फूल भी बनवाती हैं। ज्यादातर टैटू में रेड और ब्लैक इंक का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा ब्लू इंक भी प्रयोग हो रहा है।
टैटू में माता त्रिशूल लिए शक्ति स्वरूपा नजर आ रही हैं- रिंकी चटर्जी
हम सब इस दुनिया में सिर्फ मां पर ही आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। और देवी मां तो जगत जननी है। माता शुरू से ही मेरी आदर्श रही हैं। अपने बच्चों को निराश नहीं करती। मेरी मां भी नवरात्र करती हैं, मैं खुद भी पूजा करती हूं। मैंने माता रानी का टैटू पीठ पर बनवाया है। त्रिशूल लिए माता शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। मुझे मां से शक्ति मिलती हैै, इसलिए माता का टैटू बनवाया।
टैटू में मैंने अपनी मां के जन्म और मृत्यु का वर्ष लिखाया है : सोनू
तीन साल पहले दशमी के दिन मेरी मां की मृत्यु हो गई थी। मेरी मां को कैंसर था, उस समय वह बहुत दर्द से गुजर रह थी। मैंने देवी मां से उन्हें इस दुख से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की और देवी मां दशमी के दिन उन्हें अपने साथ ले गईं। मैंने चार दिन पहले उनकी याद में टैटू कराया है। मां शब्द के टैटू में मैंने अपनी मां के जन्म वर्ष और मृत्यु के साल को बनवाया है। साथ ही टैटू में दो चिड़िया उड़ रही हैं, जिसमें बड़ी चिड़िया पापा की आत्मा और छोटी चिड़िया मां की आत्मा को दर्शा रही हैं जो स्वर्ग में एक-दूसरे के साथ हैं।
मुझे शुरू से ही टैटू बनवाने का बहुत मन था। जब ग्रेजुएशन में आई तब घर पर पहली बार टैटू के लिए पूछा, किसी को खुशी नहीं हुई, लेकिन किसी ने मना भी नहीं किया। अब सवाल था कि टैटू किसका बनवाना है। फिर पापा ने सजेस्ट किया कि मैं देवी मां का टैटू करा लूं। मैं देवी मां को बहुत मानती हूं, मैंने अपने हाथ मंे बांग्ला में मां शब्द और माता की आंखों का टैटू बनवाया।
हाथ में बांग्ला में मां और माता की आंखों को टैटू : शयांतनी
[ad_2]
Source link