[ad_1]
सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हाथरस कांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग जल्द अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगी। आयोग ने सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा का बृहस्पतिवार को बयान दर्ज किया। इसके बाद जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। इसमें हादसे के पीछे किसी साजिश होने का खुलासा भी किया जा सकता है। इसका संकेत बृहस्पतिवार को भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने भी दिया था। उन्होंने बताया था कि आयोग को सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रचने वालों के नाम बता दिए गए हैं। हालांकि आयोग उनके दावों की गहनता से पड़ताल कर रहा है।
ये भी पढ़ें – जेपीएनआईसी विवाद: अखिलेश ने जेपी के बहाने नीतीश से की एनडीए से हटने की अपील, जदयू ने किया पलटवार
ये भी पढ़ें – जेपीएनआईसी सेंटर विवाद: अखिलेश बोले- जब बैरिकेडिंग हटेगी तब अंदर जाएंगे, पुलिस कब तक रहेगी, हम अंदर जाएंगे ही
दरअसल, जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में भोले बाबा का बयान होना बाकी था। इससे पहले आयोग ने करीब 400 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें पीड़ित परिजन, घायल हुए लोग, प्रत्यक्षदर्शी, आयोजक, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, भोले बाबा के शिष्य व सहयोगी और मीडियाकर्मी आदि शामिल हैं। इसके अलावा आयोग ने हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाकर उनका अध्ययन किया है। बाबा के प्रवचन की रिकॉर्डिंग की पड़ताल भी की गई है।
बता दें कि हाथरस में प्रवचन के बाद भोले बाबा के चरणों की रज लेने के लिए मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था। आयोग को 31 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपनी थी, जिसे जांच पूरी न होने पर दो महीने का अतिरिक्त समय और दिया गया था।
[ad_2]
Source link