[ad_1]
.
गुहीबांध-तेतुलमारी मार्ग के रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे नगर निगम के कचड़ा वाहन की चपेट में आने से शाहिद अंसारी की 10 वर्षीय पुत्री दिलकश परवीन की मौत हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में लोग उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों के रोने से वहां का माहौल गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी पाकर पहुंची रामकनाली ओपी पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक राजेश कुमार को हिरासत में लिया। इसके बाद ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजुर नर्सिंग होम पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही लोगों ने मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को निगम में नियोजन देने की मांग पर केशलपुर-गुहीबांध सड़क जाम कर दी। महिला, पुरुष व बच्चे सभी सड़क पर पत्थर, ईंट, बांस बल्ली तथा रस्सी से सड़क को पूरी तरह से जाम कर तीन घंटे से अधिक समय तक मांग को लेकर डटे रहे। इस दौरान पुलिस तथा झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो वहां पहुंचे और लोगों समझा बुझाकर कर शांत कराया।
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि कचरा ले जाने वाले वाहन चालक की लापरवाही के कारण घटना घटी। इधर, मृतका की दादी ने कहा कि एक मवेशी के आने पर बच्ची ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान निगम के अधीन चलने वाली रेमकी कंपनी के कचड़ा वाहन की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वाहन की गति तेज थी। ओपी प्रभारी ने सड़क जाम कर रहे लोगों की बात सीओ से कराई। तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रहने के बाद सीओ के आश्वासन पर जाम टूटा। मृतका की दादी सबीना खातून ने पुलिस से लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए चालक के खिलाफ शिकायत की है।
[ad_2]
Source link