[ad_1]
महुदा | तेलमोचो रामनगरगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार की सुबह नवपत्रिका का प्रवेश किया गया। इसके बाद महासप्तमी की पूजा की गई। नवपत्रिका लाने के लिए राज परिवार के सदस्य दर्जनों ग्रामीणों के साथ पुरनाबांध पहुंचे। तालाब के तट पर पुजारियों ने माता दुर्
.
यजमान के रूप में राज परिवार के उतराधिकारी पूर्व जिप सदस्य मुरारी मोहन सिंह, उनकी पत्नी तलमोचो पैक्स की पूर्व अध्यक्ष जगदंबा सिंह, पैक्स प्रबंधक मानस मोहन सिंह, उनकी पत्नी पूर्व पंसस अनुरागिनी सिंह, कुनाण सिंह एवं माधव सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। आचार्य विपिन कमार पांडेय व पुरोहित गोपाल ने बताया कि कोला बोऊ को स्थापित करने से पहले तालाब में स्नान कराया जाता है।
दुर्गा पूजा के रस्मों में कोला बोऊ स्नान प्रमुख है। इसके लिए केले के पौधे को अपराजिता समेत अन्य विभिन्न आठ पौधों के साथ पीले धागे से बांधकर स्नान कराया गया। इसके बाद पारंपारिक लाल, सफेद साड़ी पहनाकर पालकी पर बिठाकर मंदिर लाया गया। कोला बोऊ को नवपत्रिका भी कहते हैं। इस दौरान भक्तगण हर्षोल्लास के साथ ढोल, नगाड़े बजाकर जय माता दी, पहाड़ों वाली माता की आदि जयकारे लगा रहे थे।
[ad_2]
Source link