[ad_1]
राजधानी दिल्ली के डॉक्टरों ने एक 23 वर्षीय युवक की आंत से तीन सेंटीमीटर के आकार का जिंदा कॉकरोच निकाला है।
राजधानी दिल्ली के डॉक्टरों ने एक 23 वर्षीय युवक की आंत से तीन सेंटीमीटर के आकार का जिंदा कॉकरोच निकाला है। दिल्ली के वसंतकुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में मरीज को जब भर्ती किया गया था तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 2-3 दिनों से पेट में दर्द और अपच की शिकायत से जूझ रहे थे।
अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर डॉ शुभम वत्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उनकी जीआई एंडोस्कोपी की सलाह दी जिसके बाद डॉक्टरों ने एंड देखा तो वे चौंक गए। जांच में मरीज की छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच चिपका पाया गया था। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर इस जिंदा कॉकरोच को सफलतापूर्वक निकाला। इस प्रक्रिया के लिए एक एंडोस्कोपी की मदद ली गई थी और 10 मिनट में इसे आसानी से खींच लिया।
डॉक्टर शुभम ने कहा कि छोटी आंत में जिंदा कॉकरोच होना जीवनघाती हो सकता था इसलिए हमने एंडोस्कोपी की मदद से तत्काल इस कॉकरोच को बाहर निकालने की सर्जरी की। डॉक्टरों का अनुमान है कि मरीज ने खाना खाते समय या फिर जब वह सो रहे थे, उस समय यह कॉकरोच उनके शरीर में घुसा होगा। यदि समय पर इस कॉकरोच को नहीं निकाला जाता तो संक्रमण की वजह से यह घातक हो सकता था।
[ad_2]
Source link