[ad_1]
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
बाड़मेर जिले की डीएसटी और सेड़वा पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 8.57 किलो डोडा-पोस्त, 308 ग्राम अफीम दूध व 150 ग्राम निर्मित अफीम बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक
.
पुलिस के अनुसार जोधपुर रेंज आई की ओर से ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंहानिया गांव में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई हो रही है। इस पर सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह और डीएसटी टीम प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने सिंहानिया निवासी सिमरथाराम पुत्र केशाराम के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी लेने पर 8 किलो 57 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त, 308 ग्राम अफीम का दूध और 150 ग्राम निर्मित अफीम मिला। इस पर पुलिस ने सिमरथाराम को डिटेन कर पूछताछ की गई।
सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- आरोपी केशाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ कहां से लेकर आया और किसको को बेचने वाला था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई अमीन खान और कांस्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही। सेड़वा थाने से हेड कांस्टैबल परमवीर, कांस्टैबल गंगाराम, कालुराम, पवन कुमार, गणपत कुमार, महिला कांस्टेबल उरमा, कांस्टेबल आंबाराम और डीएसटी टीम से कमांडो रमेश, उतम और ड्राइवर कांसटेबल स्वरूपसिंह शामिल रहे।
[ad_2]
Source link