[ad_1]
रायसेन में बस ने बाइस सवार पिता और दो बेटों को उड़ा दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में बुधवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। रायसेन में बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि दमोह में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में 2 लोगों की जान चली गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। ऑटो में
.
पहले बात रायसेन की.. रायसेन में उदयपुरा रोड पर बुधवार रात करीब 8 बजे शक्ति ट्रैवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी तेज की उछलकर दूर जा गिरे पिता और दो बेटे
जानकारी के मुताबिक विजनहाई गांव के रहने वाले संतोष शर्मा (45) अपने दो बेटे ओम शर्मा (7), अंश शर्मा (5) और बेटी प्रियांशी शर्मा (9) के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। तभी राजमार्ग के पास हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछल कर रोड पर दूर-दूर जा गिरे। बस विदिशा से उदयपुरा की ओर जा रही थी। उदयपुरा थाना प्रभारी वीएस सेंगर ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
शक्ति ट्रैवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मारी।
अब बात दमोह की… दमोह में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, 5 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा बुधवार रात करीब 8:30 बजे बटियागढ़ मार्ग पर चैनपुरा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंच गए। दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
भजन मंडली में प्रस्तुति देने जा रहे थे ऑटो सवार हादसे में घायल बछिया खिरिया गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 9 लोग ऑटो से राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने जा रहे थे। रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से जा रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
[ad_2]
Source link