[ad_1]
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्याल, अलीगढ़
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने स्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराने के बहिष्कार का एलान किया है। संघ ने बहिष्कार में समर्थन जुटाने के लिए प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघ से मदद मांगी है। परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित हैं।
सत्र 2024-25 में विषम सेमेस्टर की सभी स्नातक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराने के लिए कहा गया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. हरीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा समिति में ऐसा कोई निर्णय पारित ही नहीं हुआ है, बल्कि 15 जुलाई और 24 सितंबर को हुई परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लिखित में कराने पर निर्णय हुआ था।
1 अक्तूबर को हुई परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक में समिति के अध्यक्ष कुलपति, सदस्य प्रो. कृष्ण अग्रवाल, प्रो. अंजना कुमारी, प्रो. कमल सिंह, प्रो. गीतिका सिंह, प्रो. सुभाष, प्रो. रणवीर सिंह महामंत्री रम्पुटा, प्रो. हरीश कुमार शर्मा अध्यक्ष रम्पुटा मौजूद रहे। जहां सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित हुआ था कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लिखित में होंगी, लेकिन विवि से ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया। संघ ने मांगें पूरी होने तक विवि के सभी कार्यों का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।
[ad_2]
Source link