[ad_1]
Do You Know: दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं, जो अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहती हैं. इनमें से कोई जगह अक्सर बाढ़ के चपेट में आ जाता है, तो किसी जगह पर सबसे ज्यादा बरसात होती है. किसी जगह का तापमान इतना ज्यादा होता है कि गर्मी के कारण वहां रह पाना भी मुश्किल होता है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है, जहां पर आज तक कभी बारिश ही नहीं हुई? सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है. हालांकि, ये कोई रेगिस्तान में बसी हुई जगह नहीं है, बल्कि ये जगह पहाड़ी पर स्थित है. ये जगह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के समीप स्थित है, जिसका नाम ‘अल-हुतैब गांव (Al Hutaib)’ है.
इस गांव के बारे में बता दें कि यह समुद्र तल से लगभग 3 हजार 2 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में यहां का मौसम भी अजीबोगरीब है. रात और सुबह में जहां इस जगह पर कड़ाके की ठंडी पड़ती है, तो दिन में भयानक गर्मी का आलम होता है. सुबह-सुबह यहां के लोग बड़ी मुश्किल से रजाई निकल पाते हैं, वहीं सूरज निकलते ही गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो जाता है. दिन भर पानी की तलब बनी रहती है. हालांकि, दिन में भीषण गर्मी और रात में ठंड होने के बावजूद ये एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. चूकि यह गांव पहाड़ी पर बसा है, ऐसे में यहां से नीचे बसी जगहों को अद्भुत लगता है.
Photo Credit- Instagram
इतना ही नहीं, पहाड़ी पर स्थित होने की वजह से इस जगह पर जाने वालों को स्वर्ग सा अहसास होता है. लेकिन आपके दिमाग ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर यहां पर आज तक बारिश क्यों नहीं हुई? ऐसे में बता दें कि ये खूबसूरत गांव एक ऊंची पहाड़ी की चोटी पर बसा है. ऐसे में बादल इस पहाड़ी के नीचे होते हैं. ऐसे में पहाड़ी पर बसे इस गांव के ऊपर कभी बादल आते ही नहीं है. ऐसे में बादल पहाड़ी के नीचे बनते हैं, जिससे निचले इलाके में ही बारिश होती है. जबकि, इस गांव में बादल नहीं बनते, जिससे यहां पर आज तक कभी बरसात नहीं हुई. बता दें कि अल-हुतैब गांव प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला दोनों को जोड़ता है, जिससे यहां पर आपको शहरी और ग्रामीण परिवेश देखने को मिलेगा.
कौन हैं इस गांव में रहने वाले लोग?
इतनी ऊंची पहाड़ी पर ऑक्सीजन लेवल भी कम होता है. रात जहां बहुत सर्द होती है, वहीं दिन में भीषण गर्मी पड़ती है. ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि वो कौन-से लोग हैं, जो यहां पर रहते हैं? ऐसे में बता दें कि इस गांव में ज्यादातर लोग ‘अल-बोहरा या अल-मुकरमा’ समुदाय से जुड़े हैं, जिन्हें यमन या यमनी समुदाय भी कहा जाता है. ये मुस्लिम धर्म को मानते हैं. कभी इस संप्रदाय के लोग मुंबई में भी रहते थे. इस गांव में बने घर भी लोगों को खूब आकर्षित करते हैं. साथ ही दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस गांव में सिर्फ इसलिए आते हैं, ताकि वो नीचे बने बादलों और बारिश को देख सकें.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Amazing facts, General Knowledge, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 13:21 IST
[ad_2]
Source link