[ad_1]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस और आम आदमी के बीच टकराव होता दिख रहा है। चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर काफी बातचीत हुई, लेकिन परवान नहीं चढ़ सकी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस और आम आदमी के बीच टकराव होता दिख रहा है। चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर काफी बातचीत हुई, लेकिन परवान नहीं चढ़ सकी। अब कांग्रेस को हारते हुए देखकर आम आदमी पार्टी ने इसे ‘कांग्रेस के अहंकार’ का परिणाम बता डाला है।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान ने दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो शेयर करते हुए जोरदार अटैक किया। इस वीडियो में दीपेंद्र यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में कोई फैक्टर नहीं है।
आप नेता ने लिखा, ‘अहंकार तो रावण का भी नही रहा, आपका कैसे रहेगा।’ उन्होंने मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदर भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र पर तंज कसते हुए कहा, ‘भूपिंद्र सिंह हुड्डा जी को मुख्यमंत्री बनने और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी को उपमुख्यमंत्री बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
आम आदमी पार्टी के लिए भी हरियाणा के परिणाम बेहद निराशाजनक रहे। पार्टी ने इस बार 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन अधिकतर सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी को 2 फीसदी से कम वोट हासिल हुए हैं। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने काफी दमखम लगाया था।
[ad_2]
Source link