[ad_1]
एक अंतरिक्ष यान सोमवार को उस क्षुद्रग्रह की ओर रवाना हुआ, जिसे नासा ने निशाना बनाया है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का ‘हेरा’ अंतरिक्ष यान दो साल की यात्रा पर है, जिसका उद्देश्य पृथ्वी को संभावित अंतरिक्ष…
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 07:00 PM
Share
केप कैनावेरल (अमेरिका), एजेंसी। एक अंतरिक्ष यान सोमवार को उस क्षुद्रग्रह की ओर रवाना हुआ, जिसे एक परीक्षण अभियान के तहत अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने निशाना बनाया था। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का ‘हेरा’ अंतरिक्ष यान छोटे और क्षुद्रग्रह की ओर दो साल की यात्रा पर रवाना हुआ। इसका मकसद उस दिन के मद्देनजर तैयार रहना है, जब कोई अंतरिक्ष चट्टान धरती की ओर आ सकती है। केप कैनावेरल से ‘स्पेसएक्स’ द्वारा प्रक्षेपित यह अभियान ग्रह रक्षा परीक्षण का दूसरा भाग है, जो किसी दिन पृथ्वी को बचाने में मददगार साबित हो सकता है।
[ad_2]
Source link