[ad_1]
Israel Hamas Military Power: इजरायल-हमास युद्ध के आज पूरे 1 साल पूरे हो चुके हैं. आज ही के दिन बीते साल फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचा दिया था, जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने महज 1 ही दिन में इजरायल 1000 से ऊपर लोगों को मार दिया और लगभग 251 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद इजरायल ने अगले ही दिन हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया और ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए. किसी भी लड़ाई को शुरू करने के लिए हथियारों की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है. तो चलिए बताते है कि इजरायल और हमास की मिलिट्री पावर क्या है? कौन अधिक ताकतवर है?
हमास:
- इज़्ज़-उद-दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड, जो हमास की सशस्त्र शाखा है उसमें करीब 30,000-40,000 लड़ाके हैं.
- इज़्ज़-उद-दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड साल 1991 से अस्तित्व में आई. ये पहले महज आत्मघाती बम विस्फोट कर के अपने ऑपरेशन को अंजाम देती थी.
- हमास के पास मौजूदा वक्त में लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन सहित हज़ारों रॉकेट शामिल हैं. यही वजह थी कि उन्होंने इजरायल पर लगभग 5000 रॉकेट दागे थे.
- हमास के लड़ाकों के पास कई तरह के बम और मोर्टार भी हैं.
- 7 अक्टूबर के हमले में रॉकेट और पैराग्लाइडर से लेकर बुलडोजर, पिकअप ट्रक और मोटरबाइक तक सब कुछ शामिल था.
- हमास के पास 250 किलोमीटर, 160 किलोमीटर, 80 किलोमीटर, 45 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले रॉकेट हैं.
- हमास, हथियारों को स्टोर करने और लड़ाकों को ट्रेनिंग देने और उन्हें तैनात करने के लिए गाजा पट्टी के नीचे सुरंगों के एक जटिल नेटवर्क पर मौजूद है.
- हमास अपने हथियारों को खरीदने के लिए जो पैसे का इस्तेमाल करता है वो उसे तुर्किए, मलेशिया, अल्जीरिया और सूडान से मिलती है. हालांकि, उनका सबसे बड़ा समर्थक ईरान है.
इजरायल
- इजरायल के पास दर्जनों परमाणु हथियार हैं. उसके पास एडवांस ड्रोन, लड़ाकू विमान, टैंक, सबमरीन और तोपखाने हैं.
- इजरायल के पास अपनी अरबों डॉलर की आयरन डोम मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम मौजूद है, जो किसी भी रॉकेट को हवा में उड़ाने के काबिल है.
IDF के पास बख्तरबंद व्हीकल, टैंक, तोपखाने, मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, युद्धपोत और ड्रोन की विशाल रेंज है. इसमें सिर्फ टैंकों की संख्या 2200 के पार है. - IDF के पास ड्रोन की लंबी लिस्ट है. इसमें हेरोन, हर्मीस और स्काईलार्क रेंज की मॉडल है.
- इजरायल के पास ऐसी मिसाइल और विमान है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
- इजरायल के पास सेना, नौसेना और अर्धसैनिक बलों में 169,500 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. इसके अलावा 465,000 इसके रिजर्व बलों का हिस्सा हैं, जबकि 8,000 इसके अर्धसैनिक बलों का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas war: इजरायल-हमास युद्ध का आज 1 साल पूरा, जानें कितना हुआ नुकसान, कितने लोगों की गई जान
[ad_2]
Source link