[ad_1]
पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए एसएसपी नरेंद्र बिजारणिया।
हरियाणा के भिवानी जिला में चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसएसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पल-पल की खबर ली जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है
.
अनजान व्यक्ति के केंद्र में जाने पर बैन
पुलिस प्रशासन द्वारा 57 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी नियुक्त की गई है। कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था मतदान केंद्रों पर स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। हर बूथ की वेब कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर नहीं घुसने दे।
पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए अधिकारी।
पुलिस प्रशासन को तुरंत दें रिपोर्ट
मतदान केंद्र पर भिड़ इकट्ठी ना होने देनी चाहिए। कोई नहीं मानता है, तो पुलिस प्रशासन को तुरंत रिपोर्ट दें। किसी भी बूथ पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जा रही है, तो तुरंत पेट्रोलियम पार्टी या एसएचओ को निर्देशित करें। किसी भी गांव में पोलिंग पार्टी को मतदान करवाने में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार, तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, एनटी कृष्ण वर्मा, बीडीपीओ धर्मपाल व अमित कुमार तथा सुमित कुमार, एसई पीओ दीपक शर्मा, कानूनगो अनिल मेंचू, प्राचार्य राजबीर सांगवान व दलबीर सिंह, श्याम सुंदर सांगवान, राजीव वत्स, जगबीर फरटिया, शीशपाल वर्मा, महेंद्र गहलोत, प्रद्युमन, सुशील बिश्नोई सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link