[ad_1]
कुरुक्षेत्र पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लोटनी गांव निवासी रोहित व कुलविन्द्र कुमार उर्फ बिदु के रूप में हुई है। गांव रोशनपुर जिला अंबाला निवासी साहिल कुमार ने थाना इ
.
दुकान पर उसका बडा भाई गुरजैन्ट सिंह व उसका पिता काम करते हैं। 2 सितम्बर को शाम के समय उसके पिता उनको दुकान पर छोड़कर इस्माईलाबाद किसी काम से गये थे। थोड़ी देर बाद ही उनकी दुकान पर रोहित, बिन्दु, मोहित आ गए। उनके साथ राजू जो बिट्टू का साला लगता है, वो भी आ गया। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब पीनी है। गिलास व खाने का सामान दे दो।
उसके भाई गुरजैन्ट सिंह ने कहा कि दुकान बंद कर रहे हैं, आप यहां से जाओ। यह बात सुनते ही वो एक दम तैस मे आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। फिर उन पर गंडासी से हमला कर दिया। लड़ाई का शोर सुनकर वहां पर लोग इकट्ठे हो गये। जिसके बाद लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। जाते-जाते धमकी देकर गये कि आज तो बच गये दोबारा मौका मिला तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी रोहित व कुलविन्द्र कुमार उर्फ बिदु निवासी गाव लोटनी को इस्माईलाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गंडासी बरामद की है।
[ad_2]
Source link