राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा/सोनभद्र। कोटा ग्राम पंचायत के लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने बीस हजार रुपये नगदी घुस लेते शुक्रवार की दोपहर तेलगुडवा तिराहे के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, लेखपाल की गिरफ्तारी होते ही राजस्व विभाग में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत एक जमीन का धारा 80 कराने के लिए मैने आवेदन किया था जिस पर निलंबित कोटा के पूर्व लेखपाल राजकुमार मिश्रा द्वारा पच्चास हजार की मांग किया था जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने तेलगुडवा ग्रीन हट ढाबा के पास से दोपहर दो बजे बीस हजार रुपये की अवैध वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि पवन कुमार पुत्र त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल निवासी कोटा की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण टीम मिर्जापुर द्वारा लेखपाल राजकुमार मिश्र पुत्र स्व0 अंबिका प्रसाद मिश्र नि0 कम्हारी थाना रॉबर्ट्सगंज को बीस हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान लेखपाल की गिरफ्तारी में एंटी करप्शन प्रभारी मिर्जापुर विनय सिंह, एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार राय शामिल रहे।