[ad_1]
कुरुक्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी एक साल पहले शादी हुई थी। उसका शव घर में बने स्टोर में पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दि
.
मामला जंधेड़ा गांव का है। मृतक की पहचान नीटू के नाम से हुई। नीटू पानीपत में ट्रक पर ड्राइवरी करता था। नीटू के पिता मदन लाल ने बताया कि उसका बेटा महीने दो महीने में घर आता था। पिछले साल अक्टूबर में ही नीटू की शादी लाडवा निवासी युवती के साथ हुई। उसकी बहू करीब दो माह से अपने मायके में रह रही थी।
मदन लाल ने कहा कि शादी से पहले उसके बेटे की एक युवती के साथ पहचान थी। इसी बात का पता चलने पर उसके परिजनों ने उनसे शिकायत की थी, लेकिन युवती के परिजनों के साथ उनका समझौता हो गया था। दिन में युवती का भाई अपने दो साथियों के साथ उनके घर पर आया था।
रात में खाना खाकर सो गया था परिवार
उन्होंने नीटू पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन को फ़ोन से मैसेज करता है। गत दिवस रात करीब 12 बजे उसका बेटा घर आया तो उसने अपने बेटे से मैसेज करने की बात पूछी। जिस पर उसने इनकार कर दिया था। उसके बाद उसका बेटा खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। परिवार भी कमरों में जाकर सो गया। सुबह करीब छह बजे जब वह नीटू के कमरे में गया, तो उसने देखा तो वह कमरे में नहीं था।
उसने जब घर में बने स्टोर में जाकर देखा तो नीटू का शव फंदे पर लटका हुआ था। नीटू ने छत के कुंडे पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने तुरन्त ही इसकी सूचना गांव के सरपंच व पुलिस को दी।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
जांच अधिकारी एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि नीटू से किसी बात पर हुई अनबन के कारण ही उसी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। परिजनों द्वारा किसी पर कोई शक नहीं जताया गया है। पुलिस ने पिता के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
[ad_2]
Source link