[ad_1]
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर न्यू देवास रोड व संस्था योगेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक विशाल रैली निकाली। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर न्यू देवास रोड राजकुमार ब्रिज के सामने से प्रारंभ होकर रैली का मालवा मिल क्षेत्र से होकर पु
.
न्यू देवास रोड जैन समाज के पूनमचंद सतभैया, सुनील जैन, संस्था योगेश्वर के अध्यक्ष गोविंद सिंह गहलोत, मनीष जैन ने बताया कि बड़ी संख्या में जैन समाज व अन्य समाज के समाजजन,व्यापारीगण, रहवासी संघ व विशेष रूप से किन्नर समाजजन ने भी शामिल होकर एकता के साथ जन जागरण संदेश रैली निकाली। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू देवास रोड, दुबे का बगीचा, गौशाला, पंडितजी की चाल, सुंनरवाड़ा, स्कीम नंबर 91 होते हुए मालवा मिल चौराहा पर पहुंचकर रैली सभा में बदल गई। इसमें विभिन्न समाजजन, संघ के प्रतिनिधियों और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने अपनी बात रखी। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के पूनमचंद सतभैया ने बताया कि मुनि विनम्र सागर जी महाराज के आह्वान पर सभी समाज वर्गों को लेकर रैली निकाली गई।
उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट के कारण आज की पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है भटक रही है। इसके कारण युवा पीढ़ी गलत कदम उठाकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं और बड़ी तेजी से इंटरनेट पर अश्लीलता के जाल में उलझते जा रहे हैं। आज कोई सी भी साइट खोलें तो अश्लील कंटेंट पहले आने लग जाते हैं। ऑनलाइन गेम में युवा पीढ़ी बर्बाद होते जा रही है। अन्य कई विषयों को लेकर न्यू देवास रोड शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर व संस्था योगेश्वर के कार्यकर्ता हाथों में ध्वज और तख्तियां लेकर रैली के रूप में शामिल हुए। इस दौरान घर-घर, दुकान-दुकान जाकर पैंपलेट बांटे और केंद्र सरकार मैं बैठे जिम्मेदारों से यह मांग की कि इंटरनेट पर प्रसारित होने वाले अश्लील वीडियो पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इस संबंध में समाजजन ने तय किया कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय को पोस्टकार्ड, ईमेल और हस्ताक्षर अभियान, जन जागरण अभियान चलाकर अवगत करवाएंगे। रैली में प्रमुख रूप से प्रेम सिंह सोलंकी, मुकेश पोरवाल, अनोखी पोरवाल, रघु यादव, मुकेश मौर्य, मनोज शर्मा, विशाल जैन, महेश जैन, अनिल जैन महेंद्र सिंघई, विनोद यादव आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link