[ad_1]
श्रीगंगानगर में अन्न क्षेत्र श्रीराम मंदिर से निकली ध्वजायात्रा में शामिल श्रद्धालु।
हाथों में ध्वजाएं लिए बजरंगबली के भक्त, फिजां में गूंजते जय श्री राम के जयकारे और भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु। शहर के अन्न क्षेत्र श्रीराम मंदिर से निकली ध्वजा यात्रा में बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा था। ध्वजायात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर शिव चौक,
.
श्रीगंगागनर में अन्न क्षेत्र श्री राम मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।
मंदिर के प्रधान अजय कृष्ण स्वामी ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव व नवरात्र स्थापना के उपलक्ष्य में गुरुवार से नौ दिवसीय ‘सियाराम जय-जय सियाराम’ के अखंड राम-नाम संकीर्तन की शुरुआत होगी। सुबह 11:15 बजे श्री बालाजी बाल मानस मंडल की ओर से ध्वजारोहण, कलश पूजा, यज्ञ पूजा, राम दरबार पूजा, श्री हनुमान दरबार पूजा, माता अन्नपूर्णा दरबार पूजा, शिवलिंग पूजा, हनुमान चौक पूजा, राम नाम संकीर्तन पूजा व अन्नपूर्णा भंडारा की पूजा होगी। भंडारा प्रभारी अशोक चराया, रासबिहारी बाजोरिया व बलबीर सिंह ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान रोजाना सुबह-शाम मां अन्नपूर्णा का भंडारा चलेगा। संकीर्तन प्रभारी अभय शंकर स्वामी ने बताया कि 12 अक्टूबर तक चलने वाले अखंड श्री राम-नाम संकीर्तन में रोजाना दो-दो घंटे की छह पारियों में अलग-अलग सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। प्रतिदिन शाम 7:15 बजे आरती की जाएगी। विभिन्न फलों की सवामणियों व माता अनपूर्णा की कढ़ाई का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link