{“_id”:”66fccdd9833e3490ac08bb8e”,”slug”:”railway-den-satyam-kumar-singh-arrested-in-cbi-raid-know-about-black-money-2024-10-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”घूसखोर रेलवे के डीईएन की काली कमाई: फ्लैट, आभूषण और लग्जरी आइटम देख चकराए CBI के अफसर, बैंक खाते खंगाल रही टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 02 Oct 2024 10:21 AM IST
सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापा मारकर वाराणसी स्थित डीआरएम कार्यालय से सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी के अपार्टमेंट से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम्स बरामद किए गए हैं।
डीआरएम कार्यालय व आरोपी डीईएन सत्यम कुमार सिंह – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सीबीआई लखनऊ की टीम ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में तैनात सीनियर डीईएन-टू सत्यम कुमार सिंह को दो लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराव स्थित अपार्टमेंट से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम्स बरामद किए गए। इस दौरान आरोपी का फ्लैट, आभूषण और लग्जरी आइटम देख अफसर भी चौंक गए।
Trending Videos
डीआरएम कार्यालय से गिरफ्तार कर आरोपी सत्यम कुमार सिंह को लेकर सीबीआई की टीम उसके लखराव स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंची तो यहां नकदी, आभूषण और लग्जरी आइटम्स को देख सीबीआई के अफसर चकरा गए।
सीबीआई टीम के अनुसार, नकदी, आभूषण बरामद किए गए हैं। बैंक खातों व लॉकर आदि खंगाले जा रहे हैं। देर रात में सीबीआई की टीम अधिकारी को लेकर उसके गृह जनपद मिर्जापुर के चुनार गई। वहां अधिकारी के आवास से छह लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।