[ad_1]
दवा काउंटर पर लगी लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पिछले कुछ दिनों से बुखार ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बुखार से पीड़ित मरीजों की अस्पताल में लगातार भीड़ पहुंचती जा रही है। बुखार से मरने वालों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। मंगलवार को बुखार से पीड़ित दो बच्चों सहित तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 19 मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई।
शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी सनी कुमार का पुत्र गनेश (2 माह) पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। परिजन उसका निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। सोमवार की रात में अचानक हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link