[ad_1]
गन्नौर मे आजाद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान के स्वागत में उमड़ा खदरा।
.
सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान ने सोमवार को खदरा में उमड़े जन सैलाब के बीच 9 घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वे उस पार्टी को कहना चाहते हैं, जिन्होंने क्षेत्र की जनता की भावना से खिलवाड़ किया है। लाेग चाहते थे कि टिकट देवेंद्र कादियान को मिले, लेकिन पार्टी ने करोड़ों रुपए में सौदा करके जनता से विश्वासघात कर दिया। खदरा की जनता ने दिखा दिया कि पार्टी अपनी आंखें बद कर सकती है, लेकिन खदरे की आंखे खुली थी।
देवेंद्र कादियान गांव दतौली में खदरा स्वाभिमान रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां 36 बिरादरी के लोगों की भीड़ जुटी और रैली महारैली में बदल गई। रैली में देवेंद्र कादियान ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 9 वर्षों की सेवा में नौ वचन लिए हैं। खदरा स्वाभिमान की धरती है और मेरा सौभाग्य है कि मैं गन्नौर में खदरा का बेटा हूं। यहां उनको लोगों ने फूल मालाओं, बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया।
खदरा में देवेंद्र कादियान की रैली में उमड़ी भारी भीड़।
देवेंद्र ने रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने भले ही उनको इग्नोर कर दिया हो, लेकिन 36 बिरादरी ने अपनी टिकट देकर उनको अपने प्यार से मालामाल कर दिया है। खदरा क्षेत्र अपने बेटे भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सब ने बीजेपी पार्टी को नकार दिया है। यह दिखा दिया है कि पार्टी बड़ी चीज नहीं होती। जब फैसले गलत लिए जाते हैं तो जनता इसका जवाब देती है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो उन्हें निराश नहीं होने देंगे।
देवेंद्र कादियान ने दावा किया कि वे इतना विकास करवांगे कि प्रदेश में गन्नौर की एक अलग पहचान होगी। वे साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोस से जन सेवा के कार्य कर रहे हैं। कादियान ने स्वाभिमान रैली में 9 घोषणाएं करते हुए कहा कि राजनीतिक शक्ति मिलने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। इस दौरान खदरा के लोगों ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर देवेंद्र कादियान को समर्थन दिया।
देवेंद्र की रैली में ये जन सैलाब, जिसने उड़ा दिए कांग्रेस-भाजपा के होश।
आजद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान की ओर से की गई घोषाणाएं
- पढ़ेगा गन्नौर-बढ़ेगा गन्नौर- लाइब्रेरी, मुफ्त कोचिंग, एआई और स्किल डेवलपमेंट कोर्स, शिक्षा संस्थाओं और सुविधाओं में वृद्धि, राजकीय कॉलेज में भारत के बाहर पढ़ने लिए आर्थिक सहायता, व्यापक सुधार।
- संकल्प स्वस्थ गन्नौर का– ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस सुविधा, सरकारी अस्पताल की सुविधा में विस्तार, देवा क्लिनिक की स्थापना।
- मातृशक्ति को वंदन और न्याय :- पिंक टॉयलेट, छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति, महिला कॉलेज।
- खेलों में आगे गन्नौर :- खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, विजेतओं को इनाम, पुरखास और दतौली में बड़ा स्टेडियम, बेहतरीन कोच।
- गरीब की आवाज :- भीम स्कॉलरशिप, रोजगार सम्मेलन, एससी, ओबीसी स्कॉलरशिप, खेलों में प्रोत्साहन उभरते खिलाड़ियों को आर्थिक मदद।
- गांव होंगे खुशहाल – सड़कों की मरम्मत, नदियों के घाट बनायेंगे सुंदर और स्वच्छ, हर गांव में चिकित्सालय, जगमग होंगे गांव, तालाबों का सौंदर्यीकरण, गंदे पानी की निकासी, ग्राम पार्क का निर्माण।
- शानदार बाईपास रोड :- 4 लेन गन्नौर गोहाना वाया शाहपुर, 4 लेन गौर-खानपुर मेडिकल रोड, 4 लेन सोनीपत से गोहाना वाया पुरखास, खानपुर।
- शहर होगा नवीनीकरण:- मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण, शहर के चारों तरफ भव्य द्वार एवं सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट्स, सड़क चौड़ीकरण, बस स्टैंड का जीणोंधर, मवेशियों और लावारिस पशुओं के लिए व्यवस्था, सफाई के लिए खास प्रावधान।
- युवाओं की हिम्मत :- 3000 गन्नौर वासियों को रोजगार, सेंटर फॉर लोकल डेवलपमेंट, गैर सरकारी संस्थानों में गन्नौर वासियों के लिए कोटा, रोजगार के नये आयाम।
[ad_2]
Source link