[ad_1]
लोहारू में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मनोज दलाल निरीक्षण करते हुए।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मनोज दलाल ने सोमवार को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान की सीमा से लगाए गए नाकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को
.
मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
रिटर्निंग अधिकारी ने कई गांव के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम मनोज दलाल ने सोमवार को लोहारू से सूरतगढ़ रोड पर लगाए गए नाके का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोहारू से पिलानी रोड पर लगाए गए नाके का निरीक्षण किया।
बिजली, पानी और रैम्प कराए मुहैया
इसके पश्चात एसडीएम ने राजस्थान की सीमा से सटे गांव नांगल तथा द मकोरा में लगाए गए नाके का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम मनोज दलाल ने बहल, पातवान तथा सिरसी गांव के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतदान में नहीं आनी चाहिए दिक्कत
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए बीएलओ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दौरान श्याम सुंदर सांगवान सहित कई चुनाव से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link