[ad_1]
– रिटेल आउटलेट से लेकर कैफेटेरिया तक खोले जा रहे – बरेली, कानपुर एयरपोर्ट पर
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय टियर-3 श्रेणी शहरों में स्थित यानी छोटे हवाई अड्डों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। इन हवाई अड्डों पर रिटेल आउटलेट से लेकर कैफेटेरिया तक खोले जा रहे हैं। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
मंत्रालय की कोशिश है कि हर हवाई अड्डे पर यात्रियों को चाय-नाश्ते और खानपान की समुचित सुविधा मिल सके। साथ ही, यात्रियों को शॉपिंग की सुविधा भी एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध हो। खास तौर पर एयरपोर्ट पर स्थित दुकानों पर शहर के मशहूर उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाए। इस कड़ी में बरेली एयरपोर्ट पर दो क्लब की सुविधा दी जानी है। इनमें चाय-नाश्ते की सुविधा होगी। सुरक्षा क्षेत्र में इस काउंटर को खोला जाएगा।
कानपुर एयरपोर्ट पर रिटेल आउटलेट खुलेगाः
कानपुर एयरपोर्ट पर रिटेल आउटलेट भी खोला जाना है। इसमें मिठाई के साथ कन्फेक्शनरी की दुकान खुलेगी। मंत्रालय से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि बड़े एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन छोटे शहरों में शुरू किए गए एयरपोर्ट पर अभी सुविधाएं सीमित हैं। इन छोटे एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसके बाद अब लोगों की सुविधा के लिए आउटलेट खोले जा रहे हैं।
पांच से छह महीने में सुविधाएं मिलेंगीः
अधिकारी का कहना है कि अगले पांच से छह महीने में सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदारी से लेकर चाय-नाश्ते तक की सभी सुविधाएं मिलेंगी। जिन एयरपोर्ट पर सुविधा पहले से हैं, उन्हें ओर बेहतर किया जाएगा। इन्हें चरणबद्ध तरीके से एयरपोर्ट पर खोलने का काम चल रहा है।
[ad_2]
Source link