[ad_1]
सिरसा में चुनाव पर्यवेक्षक जानकारी देते हुए।
हरियाणा के सिरसा जिले में चुनाव पर्यवेक्षक जी क्रिस्ट किशोर कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना, पोलिंग पार्टी की अहम जिम्मेदारी है। इस दायित्व को अपना कर्तव्य मानकर निष्ठा के साथ चु
.
दस्तावेज की जांच करना जरूरी
पोलिंग पार्टी के लिए सभी उम्मीदवार और एजेंट समान होते हैं। मतदान केंद्र पर रवाना होने से पूर्व अपने बूथ के हिसाब से ईवीएम व आवश्यक दस्तावेज की जांच करना जरूरी है। वे सोमवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के अंबेडकर भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के पीओ के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कालांवाली रिटर्निंग अधिकारी सुरेश रावेश भी मौजूद रहे।
चुनाव प्रक्रिया का अभ्यास करना बेहद जरूरी
चुनाव पर्यवेक्षक जी क्रिस्ट किशोर कुमार ने कहा कि डेमो के जरिए बूथ स्थापित कर संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया का अभ्यास करना बेहद जरूरी है, ताकि चुनाव के समय सुगमता के साथ मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन 5 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू हो जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर को यह देखना होगा कि मॉक पोल के समय कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित रहे।
माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान से नोट करेंगे
मॉक पोल के समय कितनी पर्चियां वीवीपैट से निकाली गई और उसके बाद क्लौज़ व रिजल्ट का बटन दबाया गया या नहीं। 7 बजे पोलिंग शुरू होने, शाम को मतदान की समाप्ति और उसके बाद बूथ से पोलिंग पार्टी के रवाना होने तक की सारी गतिविधियों को माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान से नोट करेंगे। मतदान की समाप्ति के बाद अपनी रिपोर्ट दिए गए फार्मेट में विधानसभा के स्ट्रांग रूम में जमा करवानी है।
रिपोर्ट समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें
मतदान केंद्रों की रिपोर्ट समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सेक्टर ऑफिसर के सामने आती है, तो वे संबंधित आरओ व कंट्रोल रूम को अवश्य दें। सेक्टर ऑफिसर अपनी एप को डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही अपना लॉगिन व पासवर्ड संभाल कर रखे।
[ad_2]
Source link