[ad_1]
एक सवाल }क्योंकि; शहर हमारा तो लापरवाही पर टोकेंगे ही
.
रांची | लीकेज बंद करने के क्रम में रांची नगर निगम ने सर्कुलर रोड में करीब 12 घरों में लगे वैध जल वितरण के कनेक्शन को ही बंद कर दिया। इसकी वजह से क्षेत्र के लोग पिछले कई दिनों से परेशान है। लीकेज बंद करने के दौरान वहां कर्मियों ने जेसीबी मशीन का उपयोग किया। जेसीबी मशीन की वजह से ही पाइप लाइन से निकले वैध कनेक्शन वाले पाइप को नुकसान पहुंचा।
लेकिन उन्हें कर्मियों ने पुन: जोड़ने की जगह सभी कनेक्शन को ही बंद कर दिया। पानी के कनेक्शन काटने से इस इलाके के 10 से 12 घर प्रभावित हो गए हैं और घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। स्थानीय लोग इसकी वजह से परेशान है। वहीं पाइप लाइन में लीकेज की वजह से लगातार पानी भी लगातार बह रहा है।
[ad_2]
Source link