[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Mallikarjun Kharge Jammu Video | Israel Hezbollah War
43 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जम्मू-कश्मीर में दिए चुनावी बयान की रही। एक खबर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह से जुड़ी रही, इजराइल हमले के 2 दिन बाद उसकी डेडबॉडी मिली है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।
- जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस 4 दिन के भारत दौरे पर आएंगे। यह जमैकन PM की पहली भारतीय यात्रा होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. जम्मू में भाषण के दौरान बेहोश हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, बोले- 83 का हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं
खड़गे कठुआ के जसरोटा में भाषण दे रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए। तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए। उन्होंने कहा, ’83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा, आपके लिए लड़ता रहूंगा। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बात रखता रहूंगा।’
खड़गे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कांग्रेस 90 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन में हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. तमिलनाडु के CM ने बेटे को डिप्टी CM बनाया, जेल से बाहर आए सेंथिल बालाजी भी मंत्री बने
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, सीएम एमके स्टालिन और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है। साथ ही कैबिनेट में फेरबदल किया। वी सेंथिल बालाजी, आर राजेंद्रन, डॉ. गोवी चेझियान और एसएम नासर को मंत्री बनाया गया है। राजभवन में गवर्नर आरएन रवि ने सेंथिल बालाजी समेत चारों DMK नेताओं को शपथ दिलाई। सेंथिल बालाजी की स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 27 सितंबर को जमानत मिली है। उदयनिधि ने शपथ नहीं ली क्योंकि वे राज्य सरकार में पहले से मंत्री थे।
उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया कहा था: उदयनिधि पिछले साल सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे थे। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी। तमिलनाडु में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पिता CM और बेटा डिप्टी CM पद पर हैं। इससे पहले 2009-11 में मौजूदा CM एमके स्टालिन डिप्टी CM रहे थे। तब उनके पिता दिवंगत एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की डेडबॉडी मिली; लेबनान बॉर्डर के पास पहुंचे इजराइली टैंक
27 सितंबर को इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी बरामद हुई है। इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला हेडक्वार्टर पर हमला किया था, नसरल्लाह यहीं मौजूद था। उधर, इजराइल ने लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं। लेबनानी प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती के मुताबिक, लगातार हो रहे इजराइली हमलों की वजह से करीब 10 लाख लोग बेघर हुए हैं।
इजराइल को महीनों से पता थी नसरल्लाह की लोकेशन: न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइल को कई महीने पहले से नसरल्लाह की लोकेशन पता थी। इजराइली को डर था कि नसरल्लाह कुछ दिनों में किसी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट हो जाएगा। इसलिए 27 सितंबर को बेरूत में 8 लड़ाकू विमानों भेजे और हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2 हजार पाउंड के 15 बम गिराए। इस ऑपरेशन को ‘न्यू ऑर्डर’ नाम दिया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी ढेर, एक दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई थी जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। 28 सितंबर को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था। सुरक्षाबलों को तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी, इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।
सितंबर में 12 आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर में सितंबर में अब तक 10 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 12 आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं 4 जवान शहीद हुए हैं। इस साल 101 आतंकी घटनाओं में 51 दहशतगर्द मारे जा चुके है और 25 जवान शहीद हुए हैं। इस साल18 सिविलियन की भी मौत हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. मानसून ट्रैकर: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ डेढ़ लाख लोग प्रभावित, गोरखपुर में बारिश ने 95 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। यहां 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 1200 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। वहीं यूपी के गोरखपुर में बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई। यहां इससे पहले 1930 में इतनी बारिश हुई थी। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश के बाद क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नेपाल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते 4 दिन में 170 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- लाइफ-साइंस: रिसर्चर्स बोले- चंद्रयान-3 चंद्रमा के सबसे पुराने क्रेटर पर उतरा: यह 3.85 अरब साल पहले बना था; इस साइट पर कोई दूसरा मिशन लैंड नहीं हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: PM बोले- बाइडेन ने अपनापन दिखाया, 300 कलाकृतियां लौटाईं: मन की बात के 10 साल पूरे होने पर कहा- कार्यक्रम मंदिर में पूजा करने जैसा (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द: 3 सुपर-सॉपर, 100 कर्मचारी लगाए, फिर भी आउट फील्ड नहीं सुखा सके (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से जीता 5वां वनडे: हेड को 4 विकेट, इंग्लैंड से डकेट ने लगाई सेंचुरी; सीरीज 3-2 से कंगारुओं के नाम (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: हरियाणा में BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाला: वोटिंग से एक हफ्ते पहले एक्शन; सभी निर्दलीय लड़ रहे, इनमें 2 पूर्व मंत्री भी (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: हरियाणा चुनाव- राम रहीम ने 11वीं बार पैरोल मांगी: EC ने पूछा- इस वक्त परमिशन देना कितना सही; 4 जिलों की 36 सीटों पर असर (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: रोहित बोले-उम्र के कारण टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास नहीं लिया: अब भी तीनों फॉर्मेट खेल सकता हूं; WC जीतने के बाद लिया था रिटायरमेंट (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
अनुपम खेर की फोटो वाली नोट से पेमेंट
गुजरात के अहमदाबाद में जालसाजों ने 2100 ग्राम गोल्ड के बदले 1 करोड़ 30 लाख के नकली नोट से पेमेंट की। 500 के इन नकली नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी थी। नोटों के बंडल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। जिस सर्राफा को ये नकली नोट मिले, उसने धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link