[ad_1]
बांसवाड़ा/चिड़ियावासा| कागदी नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार को पैर फिसलने से डूबे शहर के खांटवाड़ा निवासी युवक का शव दो दिन बाद रविवार को 45 किमी दूर गढ़ी कस्बे के पास से गुजर रही चाप नदी में मिला है। युवक बहकर इतनी दूर चला गया था। घटना की सूचना के
.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गोविंद ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4:15 बजे सुनील पुत्र नानालाल भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका साला हेमंत पुत्र देवीलाल उम्र 36 वर्ष कागदी पर नहाने गगया था। पैर फिसलने से नदी में गिरकर बह गया। पुलिस ने कागदी के गेट बंद कराकर रेस्क्यू शुरू किया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। इधर, रात को पानी छोड़ने से कागदी नदी ओवरफ्लो की स्थिति में आ गई। शनिवार को फिर से रेस्क्यू टीम में रजत गुर्जर, प्रशांत आचार्य, राजा, वीरसिंह, शांतीलाल, विनोद विजय, राहुल ने फिर से प्रयास शुरू किए थे लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह सिविल डिफेंस की एक टीम को गढ़ी चाप नदी में रेस्क्यू के लिए भेजा गया। जहां टीम ने शव को ढूंढ निकाला। शव को बांसवाड़ा मोर्चरी में लाकर पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि कागदी बांध में लगातार पानी की आवक के चलते गेट खुले हुए है। इस कारण पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण शव शहर में नदी की सीमा में नही मिला जो आगे जाकर सुरवानिया बांध की नदी के साथ मिलकर गढ़ी चाप नदी तक पहुंच गया। मृतक के घर में उसकी पत्नी और 10 और 12 साल उम्र के दो बच्चे हैं। मृतक ही एक मात्र घर में कमाई का जरिया था।
[ad_2]
Source link