[ad_1]
गैंगस्टर गणेश सिंह के शूटर की हत्या, अस्पताल में जुटे लोग
रविवार सुबह जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के डिमना रोड पर करीब 11 बजे अपराधियों ने विकास साहू उर्फ कांड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और डिमना चौक की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही विकास के परिजन
.
सीसीटीवी की छानबीन कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, और मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसे सील कर दिया। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
जाम का फायदा उठा मारी गोली
विकास के चचेरे भाई प्रिंस के अनुसार, विकास मिठाई बनाने और बेचने का काम करता था। हर दिन सुबह वह पान दुकान जाता था और फिर गणेश सिंह के घर जाने की योजना होती थी। रविवार को भी वह स्कूटी से पान दुकान के लिए निकला, लेकिन घर से 100 मीटर दूर सड़क पर लगे जाम का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
गैंगस्टर गणेश सिंह का शूटर था विकास
विकास कुख्यात गैंगस्टर गणेश सिंह का शूटर था। वह कोरोना काल में आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका था। हाल ही में पुलिस ने उस पर सीसीए के तहत कार्रवाई की थी और उसे हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया था। शनिवार रात को उलीडीह थाना प्रभारी ने विकास से फोन पर संपर्क किया था, लेकिन विकास ने किसी खतरे या परेशानी से इनकार किया था।
[ad_2]
Source link