[ad_1]
दैनिक भास्कर खरगोन ने कृष्णा होटल एंड रिसोर्ट में “डॉक्टर्स अवॉर्ड-2024” आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल थे। इसमें खरगोन और बड़वानी जिले में चिकित्सा सेवा से जुड़ी 45 हस्तियों को सम्मानित किया गया।
.
अतिथि इंदौर के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ. अपूर्व पुराणिक सहित स्वास्थ्य विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शरद पंडित और सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बापट सहित दैनिक भास्कर खंडवा के संपादक अनिमेश शर्मा, यूनिट हेड प्रवीण नेमा और भास्कर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संपूर्ण साक्षी डायग्नोस्टिक क्लिनिक, जनहित मेडिकल और कृष्णा होटल एंड रिसोर्ट के सहयोग से किया गया। संचालन गौतम मालवीय ने किया।
सांसद बोले- चिकित्सा पेशा नहीं, यह सेवा का दूसरा नाम
सांसद ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय या पेशा नहीं बल्कि सेवा का दूसरा नाम है। कोरोना के दो साल में हमारे देश के डॉक्टर्स की सेवाओं ने देश का नाम विश्वभर में ऊंचा किया है। डॉ. के. रोशन राव ने गत दिनों पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुई घटना को लेकर कहा कि यह घटना एक अपवाद है। डॉक्टर का प्रोफेशन आज भी सबसे नोबल और सेफ है।
यहां देखिए तस्वीरें…
[ad_2]
Source link