[ad_1]
दौसा के कुंडल क्षेत्र में स्थित दुकान, जिस पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की टीम ने दौसा जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने स्वापक एवं मनोत्तेजक पदार्थ व दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बौद्ध, उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बंडल व सहायक नारकोटिक्स आयुक्त जेएस राजपुरोहित द्वारा मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यालय अधीक्षक जयपुर डीके सोती के नेतृत्व में टीम द्वारा दौसा जिले के कुंडल क्षेत्र में संचालित एक मेडिकल की दुकान व जनरल स्टोर के गोदाम पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से कोडिन फॉस्फेट सीरप की 476 सीरप, ऐल्पराजोलेम की 13800 टेबलेट व 4566 ट्रेमाडॉल कैप्सूल अवैध स्वापक व मनोत्तेजक दवाइयां बरामद की है। वहीं बरामद किए गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए है।
टीम ने आरोपी सुंदरलाल शर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई में रंजेश शुक्ला, राजेश बलिया, प्रशांत दहिया राकेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, खुशीराम मीना व रघुवीर सिंह औजला आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link