[ad_1]
मोबाइल फोन छीनने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस टीम के साथ।
हरियाणा के झज्जर जिले के शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनने के मामले में चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
.
लड़कों ने हैल्मेट पहन रखा था
जानकारी देते हुए चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि इशांत निवासी जटवारा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 26 जून 2024 को वह किसी काम से दयानंद नगर बहादुरगढ़ गया हुआ था। जब वह पुराना बस स्टैंड के सामने वाली गली में अपने फोन से बात कर रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए, जिन्होंने हैल्मेट पहन रखा था।
मौके से हो गए थे फरार
मेरा मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनुराग की पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कोर्ट में किया पेश
आरोपियों की पहचान अनुपम निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार दयानंद नगर बहादुरगढ़ व अभिषेक निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्कूटी व वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[ad_2]
Source link