[ad_1]
वल्लभनगर के कार्यक्रम में सांसद और विधायक का स्वागत करते अधिवक्तागण
पहली तहसील स्तर पर भू प्रबन्ध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय का केम्प कोर्ट वल्लभनगर में खुलने पर शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ।
.
बार एसोसिएशन वल्लभनगर की और से आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी थे। अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पन्नालाल मारू, भंवरलाल ओस्तवाल, बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत, महासचिव बाबुलाल डांगी, उपखंड अधिकारी रमेश बहेड़िया, तहसीलदार रणजीत यादव, उपप्रधान रोशन मेहता, भंवरलाल भट्ट, भाजपा देहात जिलाउपाध्यक्ष प्रकाश जैन थे।
सांसद जोशी और विधायक डांगी का बार एसोसिएशन वल्लभनगर के अधिवक्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया और कहा कि उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी हुई। बाद में पंडित के सानिध्य में पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ भू प्रबन्ध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय केम्प कोर्ट वल्लभनगर का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में शामिल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण
सांसद जोशी ने कहा कि राजस्थान में उपखंड स्तर पर आरएए कोर्ट की स्वीकृति होना वल्लभनगर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है वल्लभनगर को रेल मार्ग से जोड़ा गया वहीं एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की सौगात भी आमजन के लिए बढ़ गई है।
विधायक डांगी ने कहा कि वे स्वयं कृषक है तथा किसानों की सबसे बड़ी समस्या किसी भी मुकदमे में हार जीत होने पर उसे मामले की अपील करना होता है और अपील करने के लिए सबसे पहले उदयपुर में कोर्ट जाना पड़ता है जो किसानों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने इस बारे में सीधा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की यह सबसे बड़ी समस्या है तो मुख्यमंत्री शर्मा ने भी बात को नहीं टाला और बजट में कैंप कोर्ट की स्वीकृति दे दी।
समारोह में शामिल अधिवक्तागण और प्रमुख लोग
डांगी ने कहा कि न्यायालय परिसर में इंटरलॉकिंग की मांग के लिए एक करोड़ 5 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई। इस दौरान उदयपुर बार अध्यक्ष भरत जोशी, मावली बार अध्यक्ष मिथिलेश पगारिया, भींडर बार अध्यक्ष लक्ष्मण गिरी, कानोड़ बार अध्यक्ष मुकेश चौबीसा आदि मौजूद थे। संचालन अधिवक्ता मुकेश डांगी ने किया।
इनपुट : सुरेश मेनारिया, मेनार
[ad_2]
Source link