[ad_1]
प्रसव के बाद नवजात की मौत, प्रशासन ने की जांच
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के भंडारीडीह रोड़ में संचालित लक्ष्मी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो जाने के बाद पूरा बिल नहीं भरने पर प्रसूता को डिस्चार्ज नहीं करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को तिसरी प्रखंड चिकित्सा पदाधि
.
पुलिस ने डायरेक्टर को लगाई फटकार, मांगा कागजात
इस दौरान डॉक्टर देवव्रत ने अस्पताल के डायरेक्टर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पैसे के लिए प्रसुता को नहीं छोड़ने के मामले को अमानवीय बताया। साथ ही बगैर सीजर किए नॉर्मल डिलीवरी में 32000 का भारी भरकम बिल बना देने के सवाल पर डायरेक्टर ने चुप्पी साध ली। वहीं थाना प्रभारी रंजय कुमार ने भी अस्पताल प्रबंधन को फटकारते हुए गरीबों का दोहन न करने की बात कही। मौके पर डॉ. देवव्रत ने अस्पताल के डायरेक्टर जमाल अंसारी से अस्पताल द्वारा पंजीयण व अन्य कागजातों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाएगा जिला : प्रभारी
मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवव्रत ने कहा कि उन्हें लिखित शिकायत मिली थी। जिसको लेकर उन्होंने सीएस के आदेश पर लक्ष्मी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधक से सभी कागजात मांगे गए हैं, जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को भेजा जाएगा और सीएस के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link