[ad_1]
वार्ड 7 के लोगों ने बंद रोड लाइट, गंदगी और आवारा पशुओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।
करौली शहर की गलियों, सड़कों और मोहल्लों में बंद पड़ी रोड लाइट, जगह-जगह फैले कचरे-गंदगी तथा यहां घूमते आवारा पशुओं से हो रही परेशानी को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड नंबर 7 की पार्षद राजकुमारी मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर आ
.
छात्र नेता धर्म मीणा ने बताया कि बारिश के बाद शहर की सड़कों की स्थिति खराब है। शहर के प्रत्येक गली, मोहल्ले और मुख्य सड़कों की रोड लाइट अक्सर बंद रहती है। जिसके चलते रात के समय हमेशा अंधेरा छाया रहता है। रात में अंधेरे के चलते राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बदहाल है। इसके चलते यहां-वहां कचरे और गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। शहर की प्रमुख सड़क हो या गली मोहल्ले सभी जगह घूमते आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है, जिनमें कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
पार्षद राजकुमारी मीणा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा की नवरात्रि, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कचरे और गंदगी की साफ सफाई, टूटी सड़कों की मरम्मत, रोड लाइट शुरू करने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link