[ad_1]
बीकानेर रेलवे फाटक खुलने पर खुशी जताते शहर वासी।
नागौर शहर के बीकानेर रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पिछले 8 सालों से निर्माणाधीन है। काम कब पूरा होगा कोई नहीं कह सकता। लेकिन पटरियों के ऊपर काम चलने का हवाला देकर ठेकेदार ने पिछले 8 महीने से फाटक को बंद करवा दिया था। ऐसे में शहरवासियों को कृषि उ
.
बीती शाम फाटक खोला गया तो धार्मिक आयोजन हुए और शहरवासियों ने खुशी जताई। बुधवार सुबह से इस फाटक पर आवागमन सुचारु हो गया है। फाटक खुलने की खुशी में तेजाजी महाराज का जागरण और सुबह संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने खरनाल जाकर तेजाजी महाराज के दर्शन किए। इससे पहले नागौर कार्यवाहक एसडीएम लाखाराम चौधरी, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, एन.एच. एक्स ईएन दीपकपरिहार रेलवे अधिकारियों के साथ फाटक पर पहुंचे और फाटक खोलने की घोषणा की।
आपको बता दें की यह फाटक केवल 38 दिनों के लिए बंद हुई थी। मगर 8 माह बीत गए। सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह पंवार ने बताया कि पिछले 8 महीने से हमारे शहरवासी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब शहरवासियों की मांग है कि बीकानेर रेलवे फाटक के ऊपर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का काम भी जल्दी पूरा किया जाए। ताकि सर्विस रोड की दुर्दशा सुधारीजा सके।
[ad_2]
Source link