राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र- गजराज नगर
दुर्गा पूजा पर्व को लेकर गजराज नगर कार्यालय में पदाधिकारी नवयुवक संघ के निर्देशानुसार सतीश पांडेय की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सतीश पांडेय ने पूजा पंडाल समिति सदस्यों से क्रमवार पूजा के आयोजन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही पंडाल समिति के सदस्यों को नवरात्रि दुर्गा पूजा के आयोजन में निम्न बातों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिसमें पूजा पंडाल में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु वायरिंग तार आदि की जांच विद्युत विभाग के अभियंता के माध्यम से समय पर कराया जाय ताकि आगजनी की कोई घटना उत्पन्न ना हो, पूजा पंडाल विवादित स्थान या भूमि पर नहीं बनाने का निर्देश दिया।साथ ही सदस्यों को पूजा पंडाल में उपयोग होने वाले विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग से अस्थाई वैध कनेक्शन लेने, पूजा पंडाल स्थलों पर दर्शन हेतु प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाए जाने तथा दर्शन हेतु आने वाले पुरुष एवं महिलाओं के कतारबद्ध पंक्तियों के लिए मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने,पूजा पंडाल या स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ वोलेंटियर की तैनाती की जाएगी ।पूजा पंडाल में निगरानी की व्यवस्था करने, विजयदशमी विसर्जन जुलूस में किसी प्रकार की आपसी टकराव की संभावना उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।आगजनी से बचाव हेतु फर्स्ट एड बॉक्स पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नवयुवक संघ समिति की बैठक ससमय करते हुए विवादित बिंदुओं का समाधान बैठक में ही सुनिश्चित किया जायेगा। जिला प्रशासन सोशल मीडिया ग्रुप पर सांप्रदायिक सौहार्द या माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट एवं संवाद पर कड़ी निगरानी रखेगी। वहीं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पंडाल से उचित दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश गया। बैठक में उपस्थित श्री अशोक कुमार जायसवाल, राकेश मौर्या, परशुराम केसरी, पुनीत पांडे ,अविनाश जयसवाल, नीरज चौबे ,शिव शंकर गुप्ता, प्रियांशु पांडे, दीपक जायसवाल, चंद्र प्रकाश गौतम ,सिरताज बली सिंह, लल्लन सिंह, कृष्ण कुमार केसरी ,सरयुग सिंह ,आदित्य प्रताप सिंह ,वीरेंद्र शर्मा ,उमेश पटेल ,बच्चा यादव ,नीरज मोदनवाल , बच्चा केसरी, पंकज सिंह ,राम प्यारे सिंह ,सुनील सिंह, अंजनी तिवारी, संजय राय, आशुतोष पाठक ,अमित चौबे, उपस्थित रहे।