राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -प्रख्यात कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज की आगामी अक्टूबर माह ( 03 से 11 अक्टूबर 2024) में आयोजित होने वाली श्री राम कथा के संदर्भ में सायं 5:00 बजे श्री गीता मंदिर ओबरा सोनभद्र में “श्री राम कथा सेवा समिति ” के तत्वावधान में बैठक संपन्न हुई। जिस बैठक में आयोजन से संबंधित व्यवस्था , प्रबंधन, सहयोग, आगंतुक भक्तों के स्वागत और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। चर्चा का मुख्य विषय समिति के द्वारा आयोजन स्थल पर अनुशासन सहयोग और बेहतर तालमेल बनाए रखने को लेकर रहा।
बैठक में समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे । समिति के महामंत्री व कार्यक्रम प्रभारी राजू वैश्य ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व कुछ भी हो लेकिन हम सभी समिति के एक सदस्य के रूप में ही अयोजन स्थल पर कार्य करेंगे। पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लगकर हम सभी अपने नगर ओबरा के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और लोगों के लिए स्मरणीय बनाएंगे। समिति के सभी सदस्य कथा निमित्त ऊर्जा और उत्साह से भरे दिखे।
कथा का समय निकट है शेष सभी कार्यों की चर्चा हुई । कार्यों का विभाजन करके सभी को उनके कार्य सुनिश्चित किए गए। बैठक में अध्यक्ष श्री दीनदयाल केशरी, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र केशरी,महामंत्री राजीव वैश्य, वीरेंद्र श्रीवास्तव,कमलेश्वर केशरी,जे पी केशरी, कृष्णा केशरी, उपाध्यक्ष पुष्पराज पाण्डेय, शशिकांत श्रीवास्तव,धुरंधर शर्मा , जितेंद्र केशरी , जय शंकर भारद्वाज, विवेक मालवीय ,सुनील सिंह ,विनोद केशरी, अभिषेक सेठ, राहुल प्रताप सिंह, नीता चौबे, सरिता सिंह, रिंकी यादव, पुष्पा दुबे, संजू श्रीवास्तव और अन्य सभी उपस्थित रहे , मंदिर के प्रसाद वितरण के साथ बैठक पूर्ण हुई।