अभिषेक शर्मा
शिविर में 90 पशुओं का किया गया टीकाकरण
डाला (सोनभद्र)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार के दिशा निर्देशन तथा मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक सीएसआर व पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप से सोमवार को बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के खैरटिया गांव में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया। शिविर में कुल 249 पशुओं में दवा वितरण किया गया जिसमें बड़े पशु 183 एवं छोटे पशु 62 व बांझपन पशु 4 के साथ लम्पी स्किन डिसीज वैक्सीन ,90 पशुओं का टीकाकरण किया गया साथ ही पशुओं के कान पर टैगिंग की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी ओबरा डा. अशोक कुमार सिंह जुगैल पशु
चिकित्सा अधिकारी डा. विकास चौधरी ने उपस्थित पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया कि समय- समय पर टीकाकरण व पशुओं की देखभाल, स्वच्छता पर ध्यान देने से पशुओं के स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है। उन्होंने सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। सीएसआर प्रमुख रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पशुओं की देखभाल व उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इसी तारतम्य में सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शासकीय पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। संचालन सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी मनीष जायसवाल पशु मित्र कर्मवीर यादव, रंजीत कुमार, दुर्गा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।