[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की एजीएम
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम स्थित एसआर रुंगटा पैविलियन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2024-27 के लिए नई प्रबंधन समिति का गठन किया गया। पूर्व की भांति इस बार भी सर्वसम्मति से मुकुंद रुंगटा को अध्य
.
ऐसी है पूरी टीम
अध्यक्ष : मुकुंद रुंगटा
उपाध्यक्ष : बनवारी लाल नेवटिया, डा० विजय कुमार मूँधड़ा एवं सुशील कुमार सिंघानिया
महासचिव : असीम कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष : सुप्रियो फौजदार
संयुक्त सचिव : अनूप बर्मन, ओम प्रकाश गुप्ता एवं फैज अहमद
कार्यकारिणी समिति सदस्य : जितेंद्र चौबे, राज कुमार मूँधड़ा, राजीव विश्वकर्मा, मो० आलम अंसारी एवं जयप्रकाश
115 पन्ने की रही वार्षिक प्रतिवेदन
वार्षिक आम सभा में महासचिव द्वारा सत्र 2023-24 का एक सौ पंद्रह पृष्ठ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। महासचिव असीम कुमार सिंह द्वारा आगामी वित्तीय बर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट को भी हरी झंडी प्रदान कर दी।
सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार पुनः जगनानी एंड अग्रवाल को अगले वित्तीय बर्ष के लिए संघ का अंकेक्षक नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की। महासचिव द्वारा आगामी सत्र के लिए प्रस्तावित क्रिकेट कैलेंडर को भी ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। लगभग आठ महीनों तक चलने वाला क्रिकेट सत्र आगामी 16 अक्तूबर से एस आर रुंगटा बी-डिविजन लीग से प्रारंभ होकर 8 जून 2025 को समर क्रिकेट कैंप के साथ समाप्त होगा। पिछले सत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सम्मानित किया।
[ad_2]
Source link