[ad_1]
नई दिल्ली51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यामाहा इंडिया मोटर ने आज (23 सितंबर) भारतीय बाजार में RAY-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कूटर में अब ‘आंसर बैक’ फंक्शन और LED डेटाइम रनिंग लाइट जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर हाइब्रिड इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
अपडेटेड स्कूटर की कीमत 98,130 रखी गई है। नए अपडेट के बाद स्कूटर की कीमत पिछले मॉडल से 2,000 रुपए महंगी हो गई है। स्कूटर भारत में यामाहा डीलरशिप पर बुकिंग के लिए अवेलेबल है। यामाहा RayZR स्ट्रीट रैली का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, TVS जूपिटर 125, हीरो डेस्टिनी 125 और सुजुकी एसेस 125 से है।
अपडेटेड यामाहा RayZR दो हजार रुपए महंगी हो गई है।
अपडेटेड यामाहा RayZR में नया क्या? अपडेटेड मॉडल में ‘आंसर बैक’ फंक्शन दिया गया है, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाके में यूजर RayZR स्ट्रीट रैली को ढूंढ़ सकेंगे। मोबाइल एप पर ‘आंसर बैक’ पर टैप करते ही स्कूटर के इंडिकेटर चमकने लगेंगे और बजर से एक बीप की आवाज भी आएगी।
इसके अलावा, इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं। RayZR स्ट्रीट रैली में डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ 2 लेवल सीटिंग दी गई है। इसमें आइस फ्लू-वर्मिलियन, मैट ग्रीन और मैट ब्लैक शामिल है। नए अपडेट के बाद स्कूटर की स्टाइलिंग अब पहले से शार्प और दमदार हो गई है। इस स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है।
यामाहा RayZR आइस फ्लू-वर्मिलियन कलर।
परफॉर्मेंस : ऑटोमेटिक स्टॉप और स्टार्ट फीचर रेजेडआर स्ट्रीट रैली स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए माइल्ड हाइब्रिड असिस्ट के साथ 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.2hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
यह इंजन BS VI OBD2 और E-20 फ्यूल के अनुरूप है और हल्के हाइब्रिड पेट्रोल स्कूटरों में से एक है। इसमें ऑटोमेटिक स्टॉप और स्टार्ट फीचर और फ्यूल सेव और साइलेंट स्टार्ट के लिए एक स्मार्ट मोटर जनरेटर मिलता है।
यामाहा RayZR मैट ग्रीन कलर।
फीचर्स : डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोकॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के लिए यामाहा ने फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप दिया है। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ वाय कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।
यामाहा RayZR मैट ब्लैक कलर।
[ad_2]
Source link