[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Tech
- Samsung Galaxy M55s 5G With Snapdragon 7 Gen 1 SoC, 50 Megapixel Selfie Camera Launched In India
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (27 मई) भारतीय बाजार में गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा शामिल है।
सैमसंग गैलेक्सी M55s में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इस फोन को 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसे कई बैंक ऑफर के जरिए डिस्काउंट प्राइस पर भी खरीदा जा सकेगा। 26 सितंबर से यह फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G : डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन में फ्यूजन डिजाइन दिया गया है, जिसकी थिकनेस 7.8 मिमी है। प्लास्टिक से बने फोन के बैक पैनल में टेक्सचरल पैटर्न लुक दिया गया है। डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। जबकि फ्रंट पैनल में पंच होल नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M55s के कैमरे में डुअल रिकॉर्डिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M55s स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 1000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यूजर्स तेज धूप में भी बिना किसी दिक्कत के कंटेंट देख सकेंगे।
- प्रोसेसर : फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रोवाइड करने वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन एंड्रायड 14 बेस्ड OneUI 6.1 पर वर्क करता है।
- रियल कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि कैमरे में नाइटोग्राफी फीचर दिया गया है, जिससे रात में भी अच्छी फोटो आ सकेगी।
- फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा डुअल रिकॉर्डिंग मोड का सपोर्ट करता है, जिसमें एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे के जरिए वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है।
[ad_2]
Source link