[ad_1]
पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान जयपुर एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में संरक्षित स्मारक जंतर मंतर, जयपुर में शरद् विषुवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान जयपुर एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में संरक्षित स्मारक जंतर मंतर, जयपुर में शरद् विषुवत (Autumn Equinox) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यटकों, विद्यार्थीयों एवं शोधार
.
विषय-विशेषज्ञों प्रीति वैष्णव एवं गोविन्द दाधिच द्वारा शरद् विषुवत (Autumn Equinox) विषय पर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
एस्ट्रो नाईट स्काई ट्यूरिज्म कार्यक्रम के अर्न्तगत विषय-विशेषज्ञ राहुल शर्मा की ओर से शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक उच्च स्तरीय टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि अकाश में दिखाई दे रहे ग्रहों एवं नक्षत्रों का अवलोकन करवाया गया। यह कार्यक्रम जंतर-मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव और क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर के उप निदेशक कैलाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
[ad_2]
Source link