[ad_1]
– एआई का मतलब अमेरिकन-इंडियन भी बताया – कहा, बाइडन का मुझे
– एआई का मतलब अमेरिकन-इंडियन भी बताया – कहा, बाइडन का मुझे अपने घर बुलाना 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
न्यूयॉर्क, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में भारत और अमेरिका एक साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के लिए एआई का मतलब ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मेरे लिए इसका मतलब अमेरिकन-इंडियन है और यही एआई दुनिया को ताकत दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई तमिल बोलता है, कोई तेलुगु, कोई मलयालम, कोई कन्नड़ तो कोई पंजाबी और कोई गुजराती या मराठी बोलता है, भाषा अनेक हैं लेकिन भाव एक है और वो भाव है, भारतीयता। दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारा सबसे बड़ा सामर्थ्य है। यही मूल्य हमें सहज रूप से विश्व-बंधु बनाते हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की सराहना करते हुये कहा कि मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को, भारतीय समुदाय के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। आप हमेशा से मेरे लिए भारत के सबसे मजबूत ‘ब्रांड एंबेसडर रहे हैं इसलिए मैं आपको ‘राष्ट्र दूत कहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विविधता को समझते हैं, यह हमारे खून और संस्कृति में है। आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है। आपका कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया, यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है।
नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया है
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया है। यह सब उनकी वजह से हुआ है, जो दिल में भारत को लेकर दुनिया में बसे हुए हैं। इससे पहले, मोदी के स्वागत में न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ कोलिजियम में पहुंचने से पहले कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
जीवन सुराज को समर्पित किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भारत का पहला ऐसा प्रधानमंत्री हूं, जो आजादी के बाद पैदा हुआ। करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। हम भारत के लिए मर तो नहीं सकते, लेकिन देश के लिए जी सकते हैं। पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है। मैं अपना जीवन ‘स्वराज’ के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने तय किया कि मैं अपना जीवन ‘सुराज’ और ‘समृद्ध भारत’ के लिए समर्पित करूंगा।
पांच पखुंड़ियां मिलकर विकसित भारत बनाएंगी
पुष्प का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी। पिछले साठ साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार सत्ता में है। जनता ने हमें समर्थन दिया है, हम देश को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। पीयूएसपी (पुष्प) का मतलब भी बताया। इसके तह पी से प्रोग्रेसिव भारत, यू से अनस्टापेबल भारत, एस से स्प्रिचुअल भारत, एस से ह्यूमैनिटी को समर्पित भारत और पी से प्रॉस्पेरियस भारत।
अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगवाए
मौके पर हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी के स्वागत में पहले अमेरिका का राष्ट्रगान फिर भारत का राष्ट्रगान हुआ। मोदी ने कहा कि जब मैं न सीएम था और पीएम था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 देशों का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है। इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे तीन बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए।
[ad_2]
Source link