[ad_1]
थाना शाहबाद, जिला कुरूक्षेत्र।
कुरूक्षेत्र के शाहबाद में पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 8 किलो 620 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक को जेल भेज दिया। जबक
.
आरोपियों की पहचान करन मैहता व प्रमोद कुमार निवासी कोटला गांव जिला यमुनानगर के तौर पर हुई है। ASI संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बराडा चौक शाहबाद पर मौजूद थी l पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो लोग, जो ड्राइवरी का काम करते हैं, अपने केंटर में पंजाब व हरियाणा से सामान लोढ करके मध्य प्रदेश, महारष्ट्र वगैरा जाता है। वापसी में मध्य प्रदेश से चूरापोस्त खरीदकर अपने केंटर में सामान के बीच में छिपाकर लाता है।
कुछ देर बाद करन मैहता अपने केंटर को लेकर ठोल, नलवी होते हुऐ अंबाला की तरफ जाएगा, यदि नाकाबंदी करके रेड की जाए, तो केंटर सहित आरोपियों को काबू करके किया जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने जी.टी रोड (मीना मार्किट) के पास नाका बंदी शुरू कर दी और आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखनी शरू कर दी।
कुछ देर बाद पुलिस को जलेबी पुल की तरफ से एक केंटर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने शक के आधार पर रोक कर केंटर चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम करन मैहता वासी गांव कोटला जिला यमुनानगर व क्लीनर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम प्रमोद कुमार वासी गांव कोटला जिला यमुनानगर बतलाया।
केंटर की तलाशी लेने अंदर से 18 किलो 620 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपिओ को काबू करके उनके खिलाफ थाना शाहाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link