[ad_1]
जालोर जिला मुख्यालय पर रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट व खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसके तहत 2200 से अधिक छात्र-छात्रा व युवाओं ने एक साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गंतव्य तक पहु
.
साइक्लोथॉन प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम में मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि।
मारवाड़ी युवा मंच के भरत गोयल ने बताया- फिट इंडिया मूवमेंट व खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन को जालोर के शाह पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम से सुबह 8 बजे जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला कलेक्टर प्रदीप के गवांडे, एडीएम शिव चरण मीणा व मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथाॅन के दौरान साइकिलिस्ट कॉलेज चौराहा, मीरा दातार, सूरजपोल, अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल, गिटको होटल, बागोड़ा रोड, वन वे रोड़ व राजेन्द्र नगर होते हुए फिर से स्टेडियम में आकर समाप्त हुई।
साइक्लोथॉन प्रतियोगिता प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम प्रांगण में मौजूद अतिथि।
इसके बाद स्टेडियम प्रांगण में ठाट बैन्ड के द्वारा संगीत की प्रस्तुतियां दी। साइक्लोथॉन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 2200 से अधिक प्रतिभागियों को दिए कूपन का लकी ड्रॉ निकाला गया। जिसमें 21 लकी प्रतिभागियों को साईकिल व 30 को स्मार्ट वॉच व अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
भरत गोयल ने बताया कि जालोर में मारवाड़ी मंच कि स्थापना आज से करीब 3 साल पहले हुई थी और यह लगातार तीसरी बार साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच हर साल गर्मी के समय करीब 4 माह तक शहर में अलग-अलग जगह करीब 13 अस्थाई प्याऊ लगाता है। जिससे आमजन को गर्मी में शीतल पेयजल मिल सके।
[ad_2]
Source link